News portals-सबकी खबर (नाहन )
कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में जहां सरकार ने कर्फ्यू ढील छे घंटे का समय दिया गया हे | वही प्रदेश भर में अभी तक बहार से आये सेकड़ो लोगो पर डॉक्टर की निगरानी में रखे हुए हे | वही जिला सिरमौर में अब तक स्वास्थ्य विभाग ने 41 बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन कर लिया है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 14 से 28 दिनों के लिए निगरानी में रखा है। बीएमओ धगेड़ा डा. मोनिषा अग्रवाल ने बताया कि जिला में बाहर से आने वाले 41 लोगों को घर पर बाकायदा स्टांप लगाकर क्वारन किया गया है। यही नहीं जिला के प्रवेश द्वार कालाअंब में स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें लगातार बाहर से प्रदेश की सीमा में एंटर कर रहे लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं। जबकि जिला के भीतर स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैन से जागरूकता के लिए पंफलेट, लाउडस्पीकर के माध्यम से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
बीएमओ धगेड़ा डा. मोनिषा अग्रवाल ने बताया कि यह बेहद चिंताजनक है कि कर्फ्यू की ढील के दौरान लोग पैनिक और बाइंग के चलते घरों में बाहर से आ रही चीजों को बिना सेनेटाइजर के इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस तरह से कर्फ्यू ढील के दौरान बाजारों में भीड़ जमा हो रही है। वह सीधे तौर पर। वायरस संक्रमण को घर पर न्योता देना है। जिसमें लॉकडाउन की मेहनत पानी हो सकती है। खंड स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ना केवल सार्वजनिक क्षेत्र में बल्कि घर मे बाहर से आये व्यक्ति को परिवार में बच्चों और बजुर्गों के बीच भी सोशल डिस्टेंसिंग की सख्त जरूरत है। उधर जिला के प्रवेश द्वारों पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम पुलिस वेरिफिकेशन के बाद प्रदेश की सीमा में आ रहे निवासियों की 24 घंटे स्वास्थ्य जांच में तैनात है। वंही अब तक जिला में 41 लोगों को घरों में बाकायदा घरों के बाहर पोस्टर लगाकर क्वारन टाइन कर दिया गया है।
Recent Comments