News portals-सबकी खबर (नाहन )
विष्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19/कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित किया गया है, जिसके दृष्टिगत हिमाचल प्रदेष सरकार द्वारा सम्पूर्ण प्रदेष में कर्फियु लगाया गया है। हिमाचल प्रदेष सरकार निर्देष दिए गए हैं कि ग्राम पंचायतें स्वषासन की इकाईयों के रूप में कार्य करती हैं तथा किसी भी प्राकृतिक व अन्य आपदा के दौरान पंचायत क्षेत्र में राहत कार्यो को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रधानों व सचिवों को स्थानीय प्रषासन के साथ समन्वय स्थापित करना पड़ता है। वर्तमान में कोविड-19/कोराना संक्रमण की रोकथाम व आवष्यक सामग्री पात्र लोगों तक पहुंचाना पंचायत प्रधानों व सचिवों का एक महत्वपूर्ण दायित्व है।
उपरोक्त के दृष्टिगत, अधोहस्ताक्षरी द्वारा समस्त उपमण्डाधिकारी(ना0), जिला सिरमौर को निर्देष दिए गए है कि पंचायत प्रधानों व सचिवों को पंचायत क्षेत्र का दौरा करने व पंचायत कार्यालय में आने जाने हेतु न रोका जाए। इस बारे पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर को भी आवष्यक कार्रवाई हेतु लिखा गया है।
इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेष सरकार के दिषा-निर्देषानुसार पंचायत प्रधान व पंचायत सचिव अपने क्षेत्र में दौरा करते समय व आवष्यक सामग्री पात्र लोगों तक पहुंचाने के दौरान निम्न निर्देषों का पालन करना सुनिष्चित करेंः-
1. लॉकडाउन ;स्वबाकवूदद्ध के दौरान ग्राम पंचायत के प्रधान व पंचायत सचिव अपने-2 पंचायत क्षेत्र में सामाजिक दूरी ;ैवबपंस क्पेजंदबपदहद्ध को सूनिष्चित करेगें।
2. हाथ साफ करने के लिए पानी व साबुन की व्यवस्था करें तथा जिन दुकानों इत्यादि में आवष्यक सामग्री की आपूर्ति की जा रही है वहां पर भी हाथ धोनें के लिए पानी व साबुन की व्यवस्था की जाए इसके साथ-2 जिन दुकानों में आवष्यक सामग्री का विक्रय हो रहा है उनके बाहर एक मीटर की दूरी पर ग्राहकों को खड़े होने के लिए गोले बनवाने में भी सहायता करें।
3. पंचायत क्षेत्र के बाहर से जो मजदूर आये हैं और काम धंधा बन्द होने के कारण अपने गन्तव्य स्थानों को नहीं जा पा रहें हैं उनके राषन इत्यादि का प्रबन्ध पंचायत निधि/14वां वित्तायोग/स्थानीय समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से केवल बाहरी मजदूरों के लिए करना सुनिष्चित करें।
4. अपने घरों से बाहर पूर्ण सावधानी के साथ निकलें तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिषा-निर्देषों का पालन करने के साथ-2 सामाजिक दूरी को भी बनाए रखेें।
5. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सरकार का पूर्ण सहयोग दें तथा स्थानीय जनता को सरकार तथा प्रषासन द्वारा जारी दिषा-निर्देषों के पालन करने के लिए अनुरोध करें।
Recent Comments