News portals-सबकी खबर(शिलाई)
उपमंडल शिलाई में प्रशासन ने क्षेत्र मे पहुच रहे बाहरी देशों व राज्यों से लोगो को क्वारंटाइन मे रखने के लिये शिलाई मे दो होम क्वारंटाइन सेंटरों का निर्माण किया है । वही रोनहाट कस्बे मे कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिये सेनेटाईजर छीड़काव किया गया है।
बता दे कि प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख मे रोनहाट कस्बे की गलियो, मोह्ल्लों, दुकानो सहित सडकों मे सेनेटाईजर छीडकाव किया गया है उसके बाद शिलाई क्षेत्र के टिम्बी व रोनहाट मे 25-25 लोगो के लिये होम क्वारंटाइन सेंटरों को बनाया गया है । टिम्बी सेंटर मे बाहरी देशों व राज्यों से आए 18 लोगो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है इससे पहले क्षेत्र मे आए 181 लोगो को उनके ही घरों मे क्वारंटाइन किया गया है रोनहाट सेंटर मे अभी तक किसी को क्वारंटाइन नही किया गया है। क्षेत्र मे लगातर बहारी क्षेत्र से आए लोगो का आकडा बड़ रहा है इसलिये प्रशासन ने एतिहात के तौर पर सभी लोगो को 28 दिनो के लिये क्वारंटाइन सेंटर मे रखने का फेसला लिया है।
उधर,कार्यकारी तहसीलदार नंदलाल कैथला ने बताया कि विसक्षेत्र शिलाई मे टिम्बी व रोनहाट मे दो क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए है क्षेत्र से बहार रह रहे लौग जो क्षेत्र मे पहुच रहे है उन सभी लोगो को 28 दिनो के लिये क्वारंटाइन किया जा रहा है यदि अधिक जनसंख्या बढती है तो अन्य क्वारंटाइन सेंटरों का निर्माण किया जाएगा। सभी लौग यह सुनिश्चित कर लें कि यदि शिलाई क्षेत्र मे जाना है तो घर पहुचने से पहले 28 दिनो का क्वारंटाइन कारावास से गुजरना पड़ेगा तभी घर पहुच सकते है नियम तोडने वालों के साथ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।
Recent Comments