News portals-सबकी खबर (ऊना )
हिमाचल में 250 करोड़ से ज्यादा के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में शिक्षा विभाग की तत्कालीन सहायक निदेशक, पांच अधीक्षकों समेत 12 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। ऊना के केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में छात्रवृत्ति के नाम पर हुए इस घोटाले में सीबीआई ने संस्थान के दो मालिकों, ऑफिशियल प्रिंसिपल और दो अन्य को भी आरोपी बनाया है।
सीबीआई ने करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में सात मई 2019 को प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद जांच शुरू की थी। मामले की जांच शुरू होने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्रदेश समेत देश के 22 संस्थानों में दबिश देकर जांच शुरू की थी। मगर मामले का दायरा बड़ा होने के कारण जांच एजेंसी ने एक-एक संस्थान के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी।
Recent Comments