News portals-सबकी खबर(देहरादून)
कोरोना वायरस के बीच मे घर के बाहर बांयी ओर जमीन में खोदने वाली अफवाह की वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किया।
फेसबुक पेज Beautiful Devbhumi Uttarakhand में इससे संबंधी भ्रामक पोस्ट डालने वाले को बागेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कोरोनावायरस के सम्बन्ध में अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पिथौरागढ़ पुलिस ने अभियुक्त संतोष लावड़ पुत्र मोहन सिंह लावड़ उम्र- 28 वर्ष निवासी कानड़ी, झूलाघाट, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने सोशल मीडिया फेसबुक व व्हाट्सएप्प के माध्यम से कई ग्रुप में स्वयं द्वारा बनाई गई वीडियो को प्रसारित किया, जिसे कई लोगों द्वारा शेयर भी किया गया था।
वीडियो में भ्रम फैलाया गया कि घर बाहर बांयी ओर जमीन में खोदने पर कोयला मिलने व उस कोयले को पीसकर अपने माथे पर तिलक लगाने से कोरोना वायरस नहीं होगा, जिससे कई लोगों में भ्रांतियां फैल गई, कोरोना वायरस के सम्बन्ध में भ्रामक पोस्ट करने/अफवाह फैलाने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया सैल ने झूलाघाट पुलिस को सूचना दी व थाना झूलाघाट द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना झूलाघाट में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया सैल द्वारा लगातार सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है। अतः अफवाह फैलाने वालों को बिल्कुल भी बख्सा नही जाएगा। इसीलिए सभी से निवेदन है कि अफवाह न फैलाएं और न ही शेयर करें।
उधर ,बागेश्वर में पेज पर पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने अमित मिश्रा पुत्र भुवन चन्द्र मिश्रा 26 वर्ष निवासी जखेड़ा, तह0- गरूड़, बागेश्वर को फेसबुक के माध्यम से फेसबुक पेज Beautiful Devbhumi Uttarakhand में घर के बाहर बांयी ओर जमीन में खोदने पर कोयला मिलने व उस कोयले को पीसकर अपने माथे पर तिलक लगाने से कोरोना वायरस नहीं होने संबंधी भ्रामक पोस्ट की गई थी। कोरोना वायरस के सम्बन्ध में भ्रामक पोस्ट करने/अफवाह फैलान पर पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में अभियुक्त अमित मिश्रा को गिरफ्तार कर कोतवाली बागेश्वर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Recent Comments