News portals-सबकी खबर (कुल्लू)
दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के कुछ लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। ये लोग निजामुद्दीन में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में गए थे। दिल्ली में उनके स्वास्थ्य की जांच चल रही है। वहीं, सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। हालांकि हिमाचल के भीतर अभी तक जिन लोगों के सैंपल लिए गए थे वे नेगेटिव आए हैं, लेकिन दिल्ली में क्वारंटाइन पर रखे हिमाचली लोगों को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। हालांकि वे दिल्ली में ही हैं, जिनमें कुल्लू का एक व्यक्ति भी शामिल है।
अब प्रदेश के सरकार और स्वास्थ्य निदेशालय के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग कुल्लू ने जिला कुल्लू के निरमंड, आनी, बंजार, कुल्लू, नग्गर व जरी ब्लॉक्स के तहत आने वाले गांवों में जाकर हर व्यक्ति का चैकअप करने के लिए पहल शुरू कर दी है। सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कुल्लू 436 आशावर्कर्ज को गांव-गांव भेजेगा। ये आशावर्कर्ज कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करेंगी। अब यह भी निर्णय लिया गया है कि स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर, फार्मासिस्ट हर गांवों में जाकर सभी घरों के प्रत्येक सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। तीन अप्रैल से गांव-गांव जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने का अभियान शुरू होगा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इससे पहले पंफलेट्स के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जागरूक करना आरंभ कर दिया था। अब आशावर्कर्ज गांवों में जाकर मौखिक रूप और पंफलेंट्स देकर जागरूक करेंगी। परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी मंगलवार को जिला मुख्यालय कुल्लू पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से फीडबैक लिया। जानकारी के मुताबिक जिला कुल्लू में निगरानी में 2137 लोगों को रखा गया था, जिनकी घर जाकर जांच की गई। वहीं, उनके परिवार के 2200 सदस्यों और 301 विदेशी नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई, जो सभी स्वस्थ्य हैं। खेल मंत्री ने कहा कि विभाग अब गांवों के लोगों की स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य जांच करेगा।
43 लोग गिरफ्तार
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि कुल्लू पुलिस ने जिला में जारी कर्फ्यू के दौरान पिछले कुछ दिनों में इसकी अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 23 मुकदमे पंजीकृत किए। इनमें 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 12 गाडि़यों को इंपाउंड किया है। साथ ही 309 लोग, जिनमें अन्य राज्यों की लेबर व हिमाचल के अन्य जिलों के लोग शामिल हैं, जो पैदल ही चोरी छिपे जिले से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे, को वापस उनके स्थानों पर भेज दिया गया है।
Recent Comments