News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला दण्ड़ाधिकारी सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत सिरमौर जिला में जरूरतमंदध्फंसे हुए लोगो को आवश्यक खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य सहायता सेवा (फूड हेल्प लाईन) आरम्भ की गई है जिसके तहत व्यक्ति को अपने नजदीकी अधिकारी से सम्पर्क कर राशन, सब्जी व दूध इत्यादि आवश्यक खाद्य वस्तुओं के लिए अपना नाम, फोंन नम्बर और स्थान, जहां पर वह है, का पता देना होगा।
उन्होने बताया कि इस खाद्य सहायता सेवा को उपमण्डल स्तर पर विभाजित किया गया है। खाद्य सहायता के लिए हर क्षेत्र में अधिकारियों को तैनात किया गया है जिसके अतंर्गत उपमंडल दण्डाधिकारी नाहन विवेक शर्मा जिनका दूरभाष नम्बर 01702-222239 व मोबाइल नम्बर 94180-88840, तहसीलदार नाहन नारायण सिंह चौहान सम्पर्क सूत्र 01702-222320 और 94180-73572, सुशील कुमार नायब तहसीलदार नाहन मोबाइल नम्बर 70186-01588, तहसीलदार ददाहू रमन ठाकुर सम्पर्क सूत्र 01702-267358, 97362-92900 और राजेश कुमार नायब तहसीलदार ददाहू जिनका मोबाइल नम्बर 94184-38909 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जारी आदेशानुसार पच्छाद में उपमंडल दण्डाधिकारी सोनाक्शी सिंह तोमर जिनका सम्पर्क सूत्र 01799-236528 व मोबाइल नम्बर 80060-04092, हिरा लाल तहसीलदार पच्छाद सम्पर्क सूत्र 01799-236728, 94599-72218, नायब तहसीलदार पच्छाद जिनका सम्पर्क सूत्र 98054-20240, नायब तहसीलदार नारग लेखराज कश्यप जिनका सम्पर्क सूत्र 01799-257222 व 94184-50559 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, पांवटा साहिब में उपमंडल दण्डाधिकारी लायक राम वर्मा जिनका सम्पर्क नम्बर 01704-224100 व 94180-63777, तहसीलदार पांवटा कपिल तोमर जिनका सम्पर्क नम्बर 01704-222324 व 82190-89985, इन्द्र सिंह नायब तहसीलदार मोबाइल नम्बर 94180-65349, तहसीलदार कमरउ जिनका सम्पर्क नम्बर 01704-271217 तथा नायब तहसीलदार कमरउ निहाल सिंह जिनको 01704-271217 व 82788-29112 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं |
उन्होने बताया कि राजगढ मे उपमण्डलाधिकारी नरेश कुमार वर्मा जिनका सम्पर्क नम्बर 01799-221034 व 94592-79797, तहसीलदार विवेक नेगी सम्पर्क नम्बर 01799-221128 व 94183-18885, नायब तहसीलदार ब्रिजलाल ठाकुर सम्पर्क नम्बर 70188-12824, तथा नायब तहसीलदार पझौता भूवनेश कुमार को सम्पर्क नम्बर 01799-264414 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, संगडाह में उपमंडल दण्डाधिकारी राहुल कुमार जिनका सम्पर्क नम्बर 01702-248004 व 98734-73287, तहसीलदार रेणुका आत्माराम नेगी 01702-248137 व 94187-25600, नायब तहसीलदार रेणुका राम भज 01702-248137 व 98161-44657, तहसीलदार नोहराधार राजीव रांटा जिनका सम्पर्क नम्बर 01702-240679 व 97180-66551, तथा नायब तहसीलदार नोहराधार मिस निशा आजाद जिन्हे 01702-240679 व 85804-68740 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होने कहा कि शिलाई में उपमण्डलाधिकारी योगेश चौहान जिनका सम्पर्क नम्बर 01704-278601 व 94186-58911, तहसीलदार और नायब तहसीलदार नन्दलाल कैंथला 01704-278534 व 98168-14894 तथा नायब तहसीलदार रोहनाट जयराम शर्मा जिन्हें 01704-276503 व 85806-65807 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Recent Comments