News portals-सबकी खबर( पांवटा साहिब )
लॉक डाउन के 8 वें दिन का ताज हालतो का ज्याज लेने के लिए जिला उपायुक्त आर के परुथी ओर जिला के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने पांवटा साहिब की कोरोना क्वारंटाइन केंद्र का दौरा कर यहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उपयुक्त ने क्वारंटाइन केंद्र में स्वास्थ्य सेवा के साथ आवास, खानपान आदि सुविधाओं की भी समीक्षा की। इस अवसर पर स्वास्थ्य, प्रशासनिक, पुलिस और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त आर के परुथी ने स्वास्थ्य विभाग को क्वारंटाइन में रखे गए लोगों को अलग अलग कमरे में रखने को कहा । उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को अलग कमरे में रखा जाए और हिमाचल से आने वाले लोगों को अलग कमरे में रखा जाए ताकि बाहर से आने वाले लोगों से संक्रमण न फैले । वहीं जिला उपायुक्त ने एक कमरे में कुछ लोगों को रखने के लिए कहा है । जिला उपायुक्त ने सभी क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों की सूची तैयार करने के लिए कहां गया । वही बाहर से आने वाले लोगो की सूची भी बनाए । केंद्र का जायजा लेने के बाद जिला प्रशासन वापस महान की ओर रवाना हुए ।
उधर बीएमओ डॉ दियोल ने बताया कि पांवटा साहिब में अभी तक 32 लोगो को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमे से 6 लोग बाहर से आई जमाते के भी है । जिनका स्वास्थ्य जांचने के बाद उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया । वही 64 लोग वह है जो हिमाचल में फंस गए थे और वह पैदल चलकर पांवटा पहुचे थे उनके खाने ओर ठहरने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है । पांवटा साहब में खबर लिखे जाने तक क्वारंटाइन ओर खाने व ठहरने वाले कुल 96 लोग है , जिनका प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखे गए हैं |
Recent Comments