News portals-सबकी खबर (नाहन )
महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए पुरे प्रदेश में लॉक डाउन किया गया, जिसके चलते हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में दाखिल हुए संदिग्धों को नाहन में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए है | वही बुधवार शाम करीब 5 बजे राहत की खबर आई है। मंगलवार दोपहर को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए पांचों संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसकी अधिकारिक पुष्टि ज़िलाधीश डॉ. आरके परुथी ने की है। अहम बात यह है कि मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे ही संदिग्धों के सैंपल आईजीएमसी भेज दिए गए।
24 घंटे से भी कम वक्त में प्रशासन ने सैंपल की रिपोर्ट को भी हासिल कर लिया। तमाम संदिग्ध वही थे, जिनका संबंध तबलीगी जमात से जुड़ रहा था। बता दे कि इनसे पहले सिरमौर से किसी को भी संदिग्ध नहीं माना गया था। जानकारों का कहना है कि अगर बुधवार सुबह सैंपल भेजे जाते तो संभवतः रिपोर्ट आने में 30 से 48 घंटे का वक्त लग जाता।
यही कारण रहा होगा कि रातोंरात ही संदिग्धों के सैंपल्स को आईजीएमसी पहुंचा दिया गया। उधर डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कांगा ने कहा कि विशेषज्ञों ने संदिग्धों को आइसोलेशन में रखने के कुछ घंटों बाद ही सैंपल ले लिए थे, ताकि इन्हें रात को ही आईजीएमसी भेजा जा सके।
Recent Comments