News portals-सबकी खबर (शिलाई )
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते शिलाई प्रशासन मुस्तैद हो रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर संक्रमण को रोकने के लिए पहले रोनहाट और अब शिलाई बाजार में छिड़काव किया गया। विश्वव्यापी कोरोना महामारी संक्रमण से हरकोई भयभीत है। शिमला जिला के नेरवा में 11 जमातीयों के पकड़े जाने के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में संक्रमण का भय व्याप्त हो गया है। शिलाई क्षेत्र मे इसलिए डर अधिक है।
क्याेंकि जमातियों की गाड़ी पांवटा साहिब से ट्रांसगिरी क्षेत्र होते हुए शिलाई से निकलकर जिला शिमला के नेरवा पहुंचने की अटकलें हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन हर जरूरी तरीके अपना रहा है। इसलिए शिलाई प्रशासन ने रोनहाट में बाजार में दूसरी बार सेनेटाइजर छिड़काव किया जा गया तथा कार्यकारी तहसीलदार शिलाई नंदलाल कैंथला की देखरेख में छिड़काव किया गया है। शिलाई मुख्य बाजार से लेकर पावटा रोड, अस्पताल, नाया रोड सहित बाजार में छिड़काव किया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने प्राथमिक स्कूल रोहनहाट व सीसे स्कूल टिम्बी में क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित किए हैं। रोनहात क्वॉरटाइन सेंटर में अभी तक किसी संदिग्ध को क्वॉरटाइन नहीं किया गया है, जबकि टिंबी क्वॉरटाइन सेंटर में अन्य स्थानों से यहां पहुंचे 5 लोगों को 14 दिनों के लिए क्वांरटाइन पर रखा गया है। कार्यकारी तहसीलदार नंदलाल कैथला ने बताया कि हर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं, छिड़काव और क्वॉरेंटाइन सेंटर साबित करने के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विश्व्यापी कोरोना महामारी संक्रमण के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
Recent Comments