News portals-सबकी खबर (शिमला)
कोरोना वायरस को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में अब दिल्ली स्थित तब्लीगी जमात में शामिल होने, बीमारी या विदेश दौरे की जानकारी छिपाने वालों को हिमाचल प्रदेश के डीजीपी सीताराम मरडी ने अल्टीमेटम दे दिया है। डीजीपी ने ऐसे सभी लोगों को चेताया है कि वह शाम पांच बजे तक हर हाल में अपनी जानकारी पुलिस, स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन को देना सुनिश्चित करें।
अगर इस मियाद के दौरान जानकारी नहीं दी गई तो इसके बाद उनकी वजह से किसी भी अन्य के बीमार होने पर हत्या के प्रयास और मृत्यु होने पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। डीजीपी ने वीडियो जारी कर यह चेतावनी जारी की है।
दरअसल, दिल्ली स्थित मरकज से हिमाचल समेत देशभर में गए लोगों में से बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। हिमाचल में ही अब तक तब्लीग से जुड़े छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से किसी ने भी पुलिस या प्रशासन से संपर्क नहीं किया था और पुलिस ने ही इन्हें ढूंढ निकाला। इनमें बीमारी के लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनके सैंपल लिए थे।
Recent Comments