News portals-सबकी खबर (शिलाई )
कोरोना वायरस को लेकर पुरे भारत में भी धारा 144 व कर्फ्यू लगा है समुचा देश संक्रमण फैलने के डर से पिछले 14 दिनों से लोकडाउन किया गया है लेकिन हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में लॉक डाउन के दौरान मिलने वाली ढील का कई लोग नाजायज फायदा उठा रहे है तथा तीन घंटे की ढील में बार-बार नियमो को ताक पर रखकर बाजार , गावं, गलियों के चकर लगाते नहीं थक रहे है ऐसे लोगो पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने अधिक चौकसी की है कर्फ्यू में ढील के दौरान पुलिस बाजार से अधिक लिंक मार्गों पर गश्त कर रही है !
कर्फ्यू के दौरान क्षेत्र में 10:30 से 01:30 बजे तक खाद्य सामग्री सहित जरुरी सामान खरीदने के लिए बाजार आने की ढील दी गई है | इस दौरान सरकार के नियमो सहित सोशल दुरी का विशेष ध्यान रखना होता है तथा घर से केवल ही व्यक्ति को बाजार आकर सामान खरीदने की इजाजत है लेकिन क्षेत्र में जरूरत का सामान खरीदने वालों से अधिक उन व्यक्तियों की संख्या हो रही है जिनका मकसद सिर्फ घूमना है ऐसे शरारती तत्वों के कारण एक जगह पर नियम से अधिक लोग एकत्रित हो रहे है साथ ही अनचाहे वाहनों की आवाजाही बढ़ रही है | शिलाई पुलिस ने ऐसे लोगो पर लगाम लगाने के लिए बाजार के अलवा लिंक मार्गो पर जवान तैनात कर दिए है तथा आने जाने वाले सभी वाहनों से सख्ती के साथ कार्यवाही की जा रही है यदि कोई नियम तोड़ता पकड़ा जाएगा तो गाड़ी के साथ व्यक्ति को 14 दिनों के लिए क्वारटाइन किया जाएगा जिसमे स्थानीय होने की ढील नहीं दी जाएगी!
बता दे कि उपमंडल शिलाई के साथ अंतरजिला व अंतर्राज्य की दो सीमाएं लगती है | इन सीमाओं से क्षेत्र में घुसने वाले लगभग 240 लोगो को होम क्वारटाइन किया गया है जिनमे नियम तोड़ने वाले 6 लोगो को टिम्बी क्वारटाइन सेंटर में रखा गया है स्थानीय गाड़ियों की आवाजाही का फायदा उठाकर 11 जमातियों की गाड़ी क्षेत्र से निकलकर जिला शिमला के नेरवा पहुंचने की अटकले है! जिसके बाद स्थानीय पुलिस किसी तरह की लापरवाही बरतना नहीं चाहती है !
उधर ,शिलाई थाना प्रभारी मस्त राम ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है जो शरारती तत्व अकारण ही वाहन सड़कों पर उतार रहे है तथा इसधरउधर घूम रहे है उनपर पुलिस की पेनी नजर है पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ सभी गाड़ियों को चेक कर रहा है शरारती लोगो को पकड़कर 14 दिनों के लिए क्वारटाइन किया जाएगा इसलिए अपील की जाती है कि अपने घर पर ही रहे अन्यथा क्वारटाइन के साथ विभिन्न धाराओं के तहत विभागीय कार्यवाही अतिरिक्त की जाएगी !
Recent Comments