News portals-सबकी खबर(शिमला)
कोरोना वायरस की चपेट में आज समूचा विश्व है। इस विकट परस्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार का फैसला स्वागत योग्य है। यह फैसला कोरोना महामारी की लड़ाई में कामगार सावित होगा यह बात प्रेस को जारी बयान में प्रदेश प्रवक्ता बलदेब तोमर ने कही।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री व निगमो व बोर्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के वेतन भतो में 30 प्रतिशत कटौती की है। और यह राशि कोरोना वायरस जैसी महामारी पर खर्च किया जाएगा। केंद्र सरकार की तर्ज पर ही हिमाचल सरकार ने भी एक साल तक 30 प्रतिशत राशि कोरोना पर खर्च करने का निर्णय लिया है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक बलदेब तोमर ने बताया कि आज देश ही नही बल्कि पूरे विश्व के लिए संकट की घड़ी आई है। इस विकट परस्थिति में देश के प्रधानमंत्री का निर्णय स्वागत योग्य हैं। देश के प्रधानमंत्री, मंत्री व सांसद के वेतन व भते कम करने का निर्णय कोरोना वायरस रोकथाम पर खर्च करने से कोरोना बचाव में सबसे बड़ा कदम है।
प्रदेश प्रवक्ता बलदेब तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश की जयराम ठाकुर की सरकार का निर्णय का भी स्वागत करते हैं। प्रदेश सरकार का निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायको व बोर्ड के अध्यक्षो व उपाध्यक्षों के वेतन व भत्तों का 30 प्रतिशत कम कर कोरोना वायरस महामारी पर खर्च करने का फैसला स्वागत करने योग्य है।
इस फैसले से यह हमारी को रोकने में बल निलेगा। बलदेब तोमर ने इस फैसले के लिए देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया और यह फैसला जनहित में करार दिया है।
Recent Comments