News portals-सबकी खबर( शिमला )
प्रदेश में राशन से लेकर सब्जियों और फलों तक की सप्लाई दूसरे राज्यों से होती है, लेकिन जरूरत के इस सामान की सप्लाई जिन वाहनों से हो रही है, उनसे अब चंडीगढ़ और हरियाणा में फंसे लोग हिमाचल पहुंच रहे हैं। हिमाचल पुलिस को ऐसे कुछ मामलों की शिकायतें मिली है जिसके बाद अब पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को सप्लाई चेन में लगे वाहनों पर खास नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं।
निर्देश में कहा गया है कि सामान की सप्लाई वाले वाहनों में एक बार में सिर्फ दो लोग ही बैठ सकेंगे, साथ ही प्रदेश के अंदर आने वाले जरूरी सामान लाने वाले वाहन के चालक और उसमें बैठे लोगों का पूरा रिकॉर्ड बनाया जाए। साथ ही उससे पूछकर रूट की जानकारी आपस में साझा की जाए ताकि वाहन आने जाने पर नजर रखी जा सके। इस दौरान वाहन में अगर चालक के अलावा अतिरिक्त लोग हों तो उनकी सघन पड़ताल की जाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन न हो पाए।
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि वैसे तो कोई मामला पकड़ में नहीं आया है लेकिन ऐसी जानकारी मिली है कि पड़ोसी राज्यों में फंसे लोगों को ऐसे वाहनों में बैठाकर लाया जा रहा है और उनसे ज्यादा पैसे भी लिए जा रहे हैं। इसी सूचना के बाद अब सीमाओं पर बनाए गए पुलिस नाकों में पुलिस बल की संख्या बढ़ाने के साथ साथ हर व्यक्ति का रिकार्ड बनाया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता डॉ. खुशहाल शर्मा ने कहा कि सीमांत जिलों के सभी एसपी को निर्देश भेजे गए हैं ताकि बिना सरकार की जानकारी के कोई भी व्यक्ति प्रदेश के अंदर न आ सके।
Recent Comments