News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के बद्रीपुर पंचायत के कुंभी वाला धर्मकोट गांव में जंगल मे लगभग 20 से 25 फुट लंबी सुरंग खुदी मिली है। सुरंग मिलने से ग्रामीणों में दहशत है। ये सुरंग कौन खोद गया और इसे बनाने का क्या उदेश्य है, इस पर अभी संशय बरकरार है। लेकिन कोरोना महामारी के बीच इस तरह की सुरंग मिलना लोगों को भयभीत जरूर कर रहा है।
हालांकि सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग मामले की जांच में जुट गए हैं और पता लगाया जा रहा है कि सुरंग किसने बनाई है और सुरंग बनाने का उद्देश्य क्या है। बता दे कि गांव की एक महिला ने यहां बनाई जा रही सुरंग सबसे पहले देखी। यह सुरंग ऐसे समय में बनाई जा रही है जब लोग कोरोना संक्रमण की दहशत से डरे हुए हैं कोरोना संक्रमण के खतरे के समय हालांकि कहीं भी आने-जाने पर पाबंदी है लेकिन यहां कुछ लोग पिछले कई दिनों से लगातार खुदाई में लगे हुए थे।
वही स्थानीय लोगों ने बताया की यह संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आते थे और अपना काम करके रात में ही वापस चले जाते थे। कुछ युवकों ने जंगल में जाकर जांच की तो यहां सुरंग देखकर हैरान हो गए। सुरंग कुछ मीटर अंदर तीन दिशाओं में खोदी गई है। सुरंग के बारे में लोगों ने पहले बद्रीपुर पंचयात के प्रधान को सूचना दी। प्रधान ने इस संबंध में पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। पुलिस और वन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर , डीएफओ कुनाल अन्ग्रिश ने बताया की सुरंग की सुचना मिलाने पर मोके पर मुयाना किया गया है जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी है , वही पुलिस अभी सुरंग खोदने वाले की छानबीन कर रही है |
Recent Comments