आरोपी जमानत पर रिहा, हाईप्रोफाइल बताया जा रहा मामला
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
लॉक डाउन के दौरान उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव पिपलीघाट में पुलिस द्वारा धारा 144 की अवहेलना के लिए एक गाड़ी को कब्जे में लिया गया। गांव उंगर-काडों के आरोपी चालक 35 वर्षीय कल्याण सिंह को गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा जमानत पर रिहा किया गया।
बता दे की संगड़ाह थाने की टीम द्वारा नियमित जांच के दौरान अल्टो कार एचपी 79- 7707 के चालक कल्याण सिंह स्थानीय विधायक के गांव माइना-बाग के इंद्रजीत, बाला देवी व शुभम नामक यात्रियों को उनके घर वापस छोड़ने जा रहा था। यात्रियों का एक बड़े नेता के परिवार से संबंध होने के चलते मामला हाईप्रोफाइल बताया जा रहा है।
चालक के पास संबंधित अधिकारी का अनुमति पत्र नहीं मिला, जिसके बाद सीआरपीसी 144 के तहत मामला दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में लिया गया। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा किया गया है।
Recent Comments