News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
लॉक डाउन के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियों की आवाजाही बंद होने के कारण जहां पर ग्रामीणों को सामान लेने के लिए मीलो पैदल चलकर जाना पड़ रहा है।
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लुधियाना के ग्राम काईणू के लोगों ने शनिवार को उनके गांव तक संगड़ाह डीपू से गाड़ी द्वारा राशन भिजवाने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम अथवा प्रशासन का धन्यवाद किया। इससे पूर्व उपमंडल प्रशासन द्वारा क्षेत्र के गांव भावन, कशलोग व अंधेरी तक राशन पंहुचाने के लिए सरकारी गाड़ी उपलब्ध करवाई जा चुकी है।
एसडीएम आईएएस राहुल कुमार ने बताया कि, वह इस संकट की घड़ी में लोगों की हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि, जरूरत पड़ने पर लोगों की सहायता की जा रही है।
Recent Comments