News portals-सबकी खबर (नाहन)
सिरमौर में एक कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद जहां जिला प्रशासन व पुलिस ने क्षेत्र की करीब आधा दर्जन पंचायतों के आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह से सील डाउन कर दिया है तो वहीं क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से तमाम आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। यही नहीं सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में भी तमाम मस्जिदों व शहर के चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरा से प्रशासन व पुलिस शहर की हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं ।
दो दिनों से लगातार ड्रोन कैमरे से शहर की पल-पल की जानकारी एकत्रित की जा रही है । पुलिस व प्रशासन हर हरकत पर नजर बनाए हुए रखे हैं । उधर उपायुक्त डा. आरके परुथी ने बताया कि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र की कुछ पंचायतों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों व जिला मुख्यालय में ड्रोन कैमरे से तमाम आवाजाही व गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे इस मामले में जिला प्रशासन और सरकार का सहयोग करें । उन्होंने कहा कि केवल आवश्यक कार्य से ही अपने घरों से बाहर निकले । उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ मास्क व सेनेटाइजर का लगातार इस्तेमाल करें।
Recent Comments