News portals-सबकी खबर (सलूणी )
उपमंडल की सनूह पंचायत के भांदल गांव में शनिवार एक तीन मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस 12 कमरों वाले मकान में रह रहे तीन परिवार से छत छिन गई। आग लगने की वजह बिजली का शाट सर्किट बताया जा रहा है। एसडीएम विजय कुमार धीमान ने प्रभावित परिवारों को दस- दस हजार रुपए की नकद राशि के अलावा तीस- तीस हजार रुपए के चेक फौरी राहत के तौर पर प्रदान किए गए हैं।
बता दे की भांदल गांव के सुरेंद्र कुमार, मान सिंह व देसराज के तिन मंजिला मकान के उपरी हिस्से अचानक आग की लपटें उठनी आरंभ हो गई। मकान से आग की लपटें व धुंआ उठता देख अंदर मौजूद पारिवारिक सदस्यों ने सामान बाहर निकालने के साथ ही मदद के लिए चीखना-चिल्लाना आरंभ कर दी। इसी बीच मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
उन्होंने राहत व बचाव कार्य आरंभ करने के साथ ही उपमंडलीय प्रशासन व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाते ही दमकल विभाग के कर्मचारियों ने वाहन सहित मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर देखते ही देखते तीन मंजिला मकान जलकर राख के ढेर में तबदील हो गया। इसी बीच एसडीएम विजय कुमार धीमान व डीएसपी रामकरण राणा ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया। एसडीएम ने हल्का पटवारी को नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी मौके पर ही जारी कर दिए।
Recent Comments