News portals-सबकी खबर (बीजिंग, मैड्रिड)
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तीन दिन तक 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट देखने के बाद स्पेन को एक बार फिर बढ़ोतरी देखनी पड़ी। यहां रविवार को 619 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को 510 लोगों की मौत हुई थी, जो तीन हफ्ते में सबसे कम संख्या थी। वहीं, यूरोप में कोरोना वायरस ने 75 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली। दुनियाभर में घातक कोरोना वायरस ने 109,782 लोगों की जान ले ली है, जबकि 1,792,732 लोग इन्फेक्शन की जद में आए। स्पेन में तीन दिन से हर दिन मरने वालों की संख्या में गिरावट देखी जा रही थी। इसके साथ ही इस बात पर विचार किया जा रहा था कि क्या अब धीरे-धीरे कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में ढील देनी चाहिए। हालांकि, रविवार को मौत का आंकड़ा फिर से बढ़ने के साथ ही यहां मरने वालों की कुल संख्या 16,972 पहुंच गई। यहां अब तक 166019 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। यूरोप में जान गंवाने वाले लोगों में से 80 फीसदी मौत तो सिर्फ इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन से हैं। यूरोप में 909,673 संक्रमितों में से 75,011 लोगों की मौत हुई है। यूरोप में सबसे ज्यादा 19,468 मौतें इटली में हुई हैं, जबकि 13,851 लोगों की जान फ्रांस में चली गई।
उधर, ब्रिटेन में 9,875 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया की बात करें तो सबसे ज्यादा लोगों की जानें अमरीका में गई हैं। यहां अब तक 20,602 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 533,115 इन्फेक्शन से पीडि़त रहे। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82052 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 3339 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। इस बीच कोरोना से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब हो चुके हैं। कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 70029 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 4375 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। वहीं बेल्जियम में 3346, नीदरलैंड में 2643, तुर्की में 1101, स्विट््जरलैंड में 987, स्वीडन में 887, कनाडा में 653, पुर्तगाल में 470 और इंडोनेशिया में 373, ऑस्ट्रिया में 337, आयरलैंड में 320, इक्वाडोर में 315, रोमानिया में 282 अल्जीरिया में 275, मैक्सिको में 273, डेनमार्क में 260, फिलीपींस में 297 और पोलैंड में 208 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान घातक वायरस के 32 मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,512 हो गई है और अब तक 214 मरीजों की मौत हो हुई है। ब्राजील में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब तक 20 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 1089 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 20 हजार को पार कर 20727 पहुंच गई है।
सबसे ज्यादा दस प्रभावित देश
देश संक्रमित मौतें
अमरीका 5,33,115 20,602
स्पेन 1,66,019 16,972
इटली 1,52,271 19,468
फ्रांस 1,30,730 13,851
जर्मनी 1,25,452 2,871
चीन 82,052 3,339
ब्रिटेन 78,991 9,875
ईरान 70,029 4,357
तुर्की 52,167 1,101
बेल्जियम 28,018 3,346
Recent Comments