दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए एनसीसी कैडेट्स तैनात किए जाएंगे
News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परुथी ने किताबों व लेखन-सामग्री की दुकानें, जो हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से अधिकृत हैं, उन्हें हफ्ते में एक दिन यानि वीरवार को दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की है। हर एक दुकान में एक एनसीसी कैडेट तैनात किया जायेगा जो सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित करेगा। एनसीसी कैडेट को मास्क और सैनिटाइजर भी उपलबध करवाए जायेंगे।
जारी किए गए आदेशों के अनुसार जिला में ऐसे सभी दुकानदार जो किताबें व लेखन-सामग्री बेचते हैं और जो हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से अधिकृत हैं, वह हफ्ते में एक दिन यानि वीरवार को अपनी दुकानें सुबह 10ः30 से दोपहर 1ः30 तक खोल सकते हैं। ऐसे सभी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर निशान बनाकर ग्राहकों में कम से कम एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे और इसमें एनसीसी कैडेट्स उनका सहयोग करेंगे। इन दुकानदारों को खुद भी मास्क पहनना होगा और आवश्यकता अनुसार हाथ धोने की व्यवस्था भी करनी होगी।
लेखन-सामग्री वाली दुकान के मालिक हफ्ते में दो दिन दुकान का शटर बंद रखकर सभी इंतेजाम जैसे की कक्षा के हिसाब से किताबों के सेट बना सकेंगे और यह इंतेजाम वह मंगलवार और बुधवार को कर सकेंगे।
इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले दुकानदार पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी और कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने के लिए दी गयी अनुमति को भी रद्द किया जायेगा।
यह आदेश केवल जिला की किताबों व लेखन-सामग्री की दुकानों पर आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से अधिकृत किताब वितरण केंद्रों की सूचि:-
ऽ मैसर्ज जैन ब्रदर्स, नाहन
ऽ मैसर्ज अनिल ट्रेडर्स, नाहन
ऽ मैसर्ज हरिओम स्टेशनर्स नाहन
ऽ मैसर्ज महेश बुक डिपो नाहन
ऽ मैसर्ज लक्की जनरल स्टोर नाहन
ऽ मैसर्ज शमीना स्टेशनर्स एंड जनरल मर्चेंट नाहन
ऽ मैसर्ज कंचन ट्रेडर्स नाहन
ऽ मैसर्ज हुकम चंद एंड संस पौंटा साहिब
ऽ मैसर्ज गौतम इंटरप्राइजेज पौंटा साहिब
ऽ मैसर्ज विक्की जनरल स्टोर पौंटा साहिब
ऽ मैसर्ज अग्गरवाल बुक्स पौंटा साहिब
ऽ मैसर्ज शैल बुक डिपो राजपुरा पौंटा साहिब
ऽ मैसर्ज भगवती शारदा स्टेशनर्स सराहां
ऽ मैसर्ज संजीव जनरल स्टोर सराहां
ऽ मैसर्ज आनंद पुस्तक भण्डार ददाहू
ऽ मैसर्ज गुरु किरपा जनरल स्टोर संगड़ाह
ऽ मैसर्ज राज बुक डिपो राजगढ़
ऽ मैसर्ज ठाकुर इंटरप्राइजेज राजगढ़
Recent Comments