News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
जिला सिरमौर के उपमंडल में सोमवार को पुलिस ओर डाक्टरों की सांझा टीमों ने निजामुद्दीन मरकज़ से लौटे तकरीबन 2 दर्जन से अधिक जमातियों के परिवारों की स्क्रिनिंग सरकार व स्वास्थ्य निदेशालय के आदेशों के बाद शुरू की गई है |
बता दे की पांवटा सहिब के देवी नगर, माजरा, मिश्रवाला, मैहरूवाला सहित अन्य जगहों पर 10 और 15 मार्च तक निजामुद्दीन मरकज़ से लौटे तकरीबन 2 दर्जन से अधिक जमातियों के परिवारों की स्क्रिनिंग किए जाने के आदेश मिले हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग जिला सिरमौर ने स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया है |
सोमवार सुबह से ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने यह कार्य शुरू कर दिया था सबसे पहले देवी नगर और शहरी क्षेत्र में लौटे जमातीयों के परिवार सदस्यों की स्क्रीनिंग शुरू की गई जिसमें छोटे बच्चे से लेकर सबसे उम्रदराज बुजुर्ग तक सभी की एहतियातन स्क्रीनिंग की जा रही है | लगभग दो दर्जन जमातीयों के 200 के करीब परिवार व मिलने जुलने वाले सदस्य हैं |
उधर, राहत भरी खबर यह है कि क्वारंटीन किए गए 34 के करीब जमातियों ने 14 दिन का समय लगभग पूरा कर लिया है और अब तक उनमें किसी प्रकार की कोई भी कोरोना वायरस सिम्टम्स नज़र नहीं आए हैं उन सभी के परिवार सदस्यों की स्क्रिनिंग भी शुरू की जा चुकी है |
वही इस बारे में निदेशक स्वास्थ्य विभाग शिमला ए के गुप्ता ने बताया कि जमात से लौटे सभी लोगों के परिवारों की भी एहतियात के तौर पर स्क्रिनिंग की जा रही है |
Recent Comments