News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के लिए जगह जगह पर समाज सेवी द्वारा सेवा भाव से जरूरतमंद लोगों को राशन दिया जा रहा है । वही उपमण्डल पांवटा साहिब के गिरीपार क्षेत्र के ग्राम अंबोया में मां अंबिके निर्माण एवं सुधार समीति द्वार करीब 100 दैनिक वेतन भोगी व गरीब ज़रूरतमंद परिवारों को राशन के थैले प्रदान किए गए।
इस दौरान समीति के अध्यक्ष राहुल सेवल, उपाध्यक्ष पवन सकलानी, सचिव नवीन शर्मा, कोषाध्यक्ष दलीप सिंह पुंडीर, सहसचिव अनुज भंडारी आदि ने बताया कि उनके क्षेत्र में रह रहे दर्जनों गरीब दिहाड़ीदार व दैनिक वेतन भोगी लोगों को लाॅकडाउन के इस समय में आजीविका चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसलिए ऐसे परिवारों की मदद के लिए मंगलवार को मां अंबिके निर्माण एवं सुधार समीति द्वारा स्थानीय मां अंबिके मंदिर प्रांगण में करीब 100 ज़रूरतमंदों को मदद स्वरूप राशन की किटें प्रदान की गई। साथ ही उन्हें कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क पहनने, समय-समय पर हाथ धोने व जागरूक रहने के लिए भी प्रेरित किया गया।
Recent Comments