News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के मेदनी भाग में गेंहू की बंपर पैदावार के लिए प्रसिद्ध पांवटा साहिब मे गेहूं की कटाई शुरू हो गई है। किसान दिक्कतों के बीच कटाई में जुट चुके हैं। हालांकि किसानों को लेबर नहीं मिल रही है, फिर भी कुछ किसान मशीन खा प्रबंध कर उससे गेंहू काट रहे हैं।
बता दे की कोरोना महामारी के चलते इस बार देश प्रदेश सहित पांवटा साहिब के किसानों को भी गेंहू की फसल काटने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं, रिशतेदारों को बुलाकर गेंहू काटी जा रही है तो कहीं मशीन का इंतजाम कर अतिरिक्त राशि देकर गेंहू को खेतों मे इकट्ठा किया जा रहा है। बुधवार को News portals -सबकी खबर ने किसानों की समस्याओं को जांनने के लिए ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा तो किसान गेंहू की कटाई करते देखे गए। यहां के सूरजपुर में खेतों में गेहूं काट रहे किसानों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस समय सबसे अधिक दिक्कत मैन पावर यानि लेबर की आ रही है।
ऐसे में यदि मौसम खराब होता है तो करोडों की फसल के खेतों में सडने की भी संभावना बन जाती है। इसके साथ ही मेकेनिक की दुकानें बंद होने से मशीन में आए फाल्ट को जल्दी ठीक नहीं करवाया जा सकता। इसलिए स्पेयर पार्ट की दुकानों के साथ-साथ मैकेनिक की दुकानें भी हर समय खुली रहनी चाहिएं। गेंहू के समर्थन मूल्य पर भी किसानों का कहना है कि यह 1925 रुपए बहुत कम है। किसानों की लागत और मेहनत को देखते हुए गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य कम से कम तीन हजार रुपए होना चाहिए।
Recent Comments