News portals-सबकी खबर (सगड़ाह)
जिला सिरमौर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए संगड़ाह व पालर पंचायतों में स्थानीय स्वयंसेवकों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा घर घर जाकर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। पालर में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों द्वारा चन्दा इकट्ठा कर पांचों वार्ड में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया तथा हर परिवार को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए।
गुरुवार सुबह गांव डुंगी में सैनिटाइजर स्प्रे किया गया तथा इसके बाद अन्य चार वार्ड में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। संगड़ाह पंचायत में सतपाल व जय सिंह नामक समाजसेवियों द्वारा 3,500 मास्क 800 बोतल सैनिटाइजर तथा 10 किलो सोडियम हाइपोक्लोराइड एसडीएम के माध्यम से उपलब्ध करवाया गया। पंचायत उपप्रधान अनिल भारद्वाज ने बताया कि, सभी नौ वार्ड में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। इससे पूर्व घाटों व शामरा पंचायत को भी स्थानीय लोगों द्वारा अपने स्तर पर सैनीटाइज किया जा चुका है। बता दे कि, कोविड-19 से बचाव के लिए बिना सरकारी मदद के इंतजार के क्षेत्रवासी एक दूसरे की सहायता को लगातार आगे आ रहे हैं।
Recent Comments