News Portals-सबकी खबर ( पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब के ग्राम पंचायत अजोली के प्रतिनिधियों व स्वयसेवकों के द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते लोकडाउन के दौरान अपनी सेवाएं देने वाले स्थाई व अस्थाई कर्मचारियों को गुलाब का फूल देकर सम्मनित किया जा रहा है | जीवन रक्षक दवाइयां, हैंड सैनिटाइजर व अन्य आवश्यक चीज़े बनाने वाले उद्योग के स्थाई व अस्थाई कर्मचारियो , बिजली पानी की व्यवस्था करने वाले, ट्रक आदि वाहनों से दवाएं देश प्रदेश में पहुंचाने वाले, बसो से कर्मचारियों को घर तक छोड़ने वाले चालक परिचालक, स्वास्थ्य कर्मचारी, ओर विशेष तौर से लम्बी ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है. पुलिस थाना पुरूवाला के एएसआई इन्द्र कुमार व उनकी टीम पर ठीकरी नाके पर तैनात युवाओं ने फूलों की बौछार की गई |
सभी को सम्मानित करने का उद्देश्य यही है कि सभी कर्मचारियों में हौसला बना रहे और उन्हें ये एहसास हो की इस विकट परिस्थिति में पूरा देश प्रदेश उनके साथ खड़ा है |
ग्राम पंचायत अजोली के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस दौर में ड्यूटी पर तैनात सभी स्थाई व अस्थाई कर्मचारियों, फैक्टरी में कार्य कर रहे प्रत्येक कर्मचारी, ट्रक चालक, बस चालक परिचालक, व अन्य सभी तरह की सेवाएं देने वालो का पचास पचास लाख का बीमा कंपनी या सरकार के द्वारा सुनिश्चित करना चाहिए |
प्रैस विज्ञप्ति जारी करने वालो मै पंचायत प्रधान ममता चौधरी,उप प्रधान हरबंस लाल, सुनील चौधरी, राजेश कुमार, रितिक, रामनाथ, अशोक, रजनीश, अनिल कुमार, जगमेल, कृष्ण, विजय, राजेश, कुलविंद्र, धर्मेन्द्र, जगदेव, देव, सरवन, सुरेन्द्र, रविन्द्र, परमा, सोनू कमल, सोहन, अजय, प्रदीप, दिनेश, आदि ने सहमति जताई |
Recent Comments