News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना वायरस को लेकर आज हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 36 हो गई है। चंबा के मरीज का सैंपल कल लिया गया था जिसकी जांच टांडा मेडिकल कॉलेज में की गई। यह व्यक्ति पंजाब के डेराबस्सी से घर पहुंचा था।
चंबा प्रशासन को जब सूचना मिली थी तो घर से पकड़कर कर 27 मार्च को चंबा के बॉर्डर पर इसे क्वारंटीन सेंटर में भेजा गया था। क्वारंटीन सेंटर में कुल 70 लोग थे। आज 69 लोगों की रिपोर्ट आई एक पॉजिटिव व 68 अन्य की रिपोर्ट सामान्य आई है।
एक सैंपल फेल हो गया है। इसी क्वारंटीन सेंटर में बुधवार को एक मीडिया कर्मी पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद क्वारंटीन सेंटर में रह रहे सभी लोगों के कल सैंपल लिए गए थे। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने मामले की पुष्टि की है। प्रदेश में 12 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 18 अस्पताल में हैं। चार लोग बाहर चले गए हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज 391 सैंपल लिए गए।
Recent Comments