News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
कोरोना की महामारी ओर पड़ती गर्मी को देखते हुए नवयुवक मंडल “एकता की जंग” ने जंगली जीव जंतुओं के लिए पीने के पानी का प्रबंध के लिए जंगल मे तालाब बनाया है । उक्त मंडल का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है ।
बता दे कि जंगल में यह एक कच्या तालाब को हर बार सूख जाता था। सूखे पडे तालाब ओर जीव जंतुओं की पीड़ा को देखते हुए उक्त नवयुग मंडल द्वारा इस कच्चे तालाब पर कार्य करके इस तालाब में अब पानी भर दिया है ।
नवयुवक मंडल “एकता की जंग” मंडल अध्यक्ष मासूम अली, सचिव रफीक अहमद, उपध्यक्ष जावेद अली, कोषअध्यक्ष आलमगीर, शहिद अली, नसीम,इनाम अली, दयाल सिंह,फकरु दीन,सोनू, तोसिब, सलीम, मंडल सयोंजक मोहबत अली ने इस सराहनीय कार्य को अंजाम दिया है । इन्होंने बताया कि इस बार देश भर में कोरोना महामारी ने इंसानो को तो अंदर रहने पर तो मजबूर कर ही दिया है। लेकिन इसकी मार जंगली जीवों पर न पड़े ओर वो प्यासे न रहे , उनके पीने के पानी का प्रबंध नवयुवक मंडल एकता की जंग के द्वारा इस कच्चे तालाब पर कार्य करके इसमे अब पानी भर दिया है ताकि जीव जंतु प्यासा ना रहे। यह तालाब भगानी के समीप जंगल मे है । इस तालाब को एक आईपीएच की सकीम के पास है । आईपीएच की सकीम से तालाब को भरने मैं मदद ली जाती है। ये तालाब इस जंगल में एकमात्र पानी का सोर्स है जहाँ से जंगली जीवों को पीने का पानी उपलब्ध होता है। वहीं लोगों ने भी सोशल मीडिया पर उक्त मंडल के कार्य की सराहना की है ।
Recent Comments