News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सैंज में आग लगने से 45 वर्षीय संतराम पुत्र चांडू का मकान जल गया। संतराम तथा स्थानीय पंचायत प्रधान के मुताबिक आग लगने से न केवल मकान का लकड़ी वाला हिस्सा जलकर राख हो गया, बल्कि घर में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। उन्होंने कहा कि, शनिवार मध्यरात्रि आसमानी बिजली से घर में आग लगी, हालांकि पुलिस के मुताबिक आग आसमानी बिजली से लगने के सबूत नही मिले है।
स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर न केवल आग पर काबू पाया, बल्कि घर में रखा गैस सिलेंडर भी बाहर निकाला। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। आग लगने के दौरान परिवार दूसरे मकान में था। तहसीलदार आत्माराम नेगी ने बताया कि, संतराम के परिवार को एक हजार रुपए की फौरी राहत राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, अभी आग लगने से हुए नुकसान की रिपोर्ट पटवारी द्वारा अभी नहीं सौंपी गई है। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, पुलिस टीम मौके का दौरा कर चुकी है तथा मामले की तहकीकात जारी है।
Recent Comments