News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से रविवार को लैब में भेजे गए 3 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारुवाला क्वारंटीन सेंटर से 34 जमातियों के फिर से सैंपल जांच को कसौली या शिमला भेजे जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर से अब तक कुल 177 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें कोरोना पॉजिटिव आने वाले एक जमाती के संपर्क में आने वालों के सैंपल शामिल हैं। सुखद पहलू यह रहा कि एक जमाती के संक्रमित आने के बावजूद अब तक जिला में सभी भेजे गए सैंपल निगेटिव निकले हैं।
बता दें कि पांवटा क्षेत्र में सोलन का एक जमाती कोरोना पॉजिटिव निकला था। इसके बाद जमाती को सोलन उपचार के लिए भेज दिया गया। उसके एक साथी को भी संदिग्ध मानते हुए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था। इस व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे वापस पांवटा सेंटर पहुंचाया गया था। क्वारंटीन सेंटर तारुवाला के जमातियों, मिश्रवाला व लोहगड़ की 5 मस्जिदों में संक्रमित एक जमाती के संपर्क में आने वाले 125 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। अब, सिविल अस्पताल से सर्दी, जुकाम व बुखार के मरीजों के रविवार को 3 सैंपल लैब भेजे गए थे। तीनों सैंपल भी निगेटिव आए हैं। अब मंगलवार को क्वारंटीन सेंटर तारुवाला के 34 जमातियों के फिर से सैंपल लैब को भेजे जाने की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जा रही है।
उधर, बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देयोल ने कहा कि सिविल अस्पताल पांवटा से भेजे गए 3 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को तारुवाला क्वारंटीन सेेंटर के 34 जमातियों के सैंपल लैब में भेजे जाएंगे।
Recent Comments