News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उत्तराखंड के रहने वाले मोहम्मद सलीम हालांकि संगड़ाह में मौजूद क्वेरेंटाइन केंद्र मे 21 दिन की अवधि एक सप्ताह पहले पूरी कर चुके हैं, मगर बाहरी राज्य का होने के चलते उन्हें अब तक घर जाने की अनुमति नहीं मिली। मोहम्मद सलीम ने हिमाचल सरकार व जिला प्रशासन से उन्हें घर भेजने की अनुमति देने की बात कहते हुए कहा कि, मंगलवार को उन्हें यहां में रहते हुए 21 दिन पूरे हो चुके हैं। 14 दिन पूरे होने पर उनके साथ लाए गए स्थानीय लोगों को घर भेजा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि, उनकी पत्नी अक्सर बीमार रहती है तथा वह घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य है। गत पहली अप्रैल को उत्तराखंड के विकास नगर से सब्जी की गाड़ी लेकर हिमाचल के पांवटा साहिब व ददाहू थाना क्षेत्रों को बेरोकटोक निकलते हुए मोहम्मद सलीम संगड़ाह से हरिपुरधार पंहुचे। लौटते वक्त गाड़ी को कब्जे में लिया गया तथा उन्हें संगरोध किया गया। उनके अलावा उत्तराखंड के चार लोग उपमंडल संगड़ाह के नौहराधार क्वारेंटाईन सैंटर में 14 दिन पूरे होने के बाद भी फंसे हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उनकी गाड़ी भी रिलीज हो चुकी है।
उधर ,एसडीएम राहुल कुमार के अनुसार उपायुक्त सिरमौर अथवा सरकार के निर्देशानुसार अभी किसी भी व्यक्ति को बाहरी राज्य में भेजने की अनुमति नहीं है, इसलिए मोहम्मद सलीम को घर नहीं भेजा जा सकता आगामी आदेशों तक फिलहाल वह यहीं रहेंगे।
Recent Comments