News portals-सबकी खबर (कांगड़ा )
कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश भर में भाजपा के पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को फोन कर राज्यों में कोरोना वायरस पर जानकारी ली। सुबह 8:37 बजे हिमाचल के कांगड़ा जिले के पपरोला निवासी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता 85 वर्षीय चमन ग्रोवर को नई दिल्ली से फोन आया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपसे बात करना चाहते हैं। दो बार बैजनाथ भाजपा मंडल अध्यक्ष रहे चमन ग्रोवर ने बताया कि मोदी ने उनका और उनके परिवार का हालचाल पूछा।
इसके बाद पीएम ने उनसे प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर जानकारी ली और प्रदेश सरकार के कोरोना को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में पूछा। चमन ग्रोवर ने बताया कि प्रदेश में कोरोना पूरी तरह से कंट्रोल में है और प्रशासन व सरकार अच्छा कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अगला सवाल किया कि कोई व्यक्ति भूखा तो नहीं रह रहा है। चमन ग्रोवर ने बताया कि प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों को मुफ्त राशन मिल रहा है। दो मिनट की इस बातचीत के आखिर में प्रधानमंत्री ने कहा कि पुराने दोस्त याद आ रहे हैं, पर समय नहीं मिलता।
कौन हैं चमन ग्रोवर
चमन ग्रोवर 1950 से जनसंघ से जुड़े हैं। वह धूमल सरकार के समय दो बार बैजनाथ मंडल भाजपा अध्यक्ष रहे। कपड़े के व्यवसायी चमन ग्रोवर हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहे नरेंद्र मोदी के साथ उस समय तीन बार शिमला, कांगड़ा और ज्वालाजी में मिल चुके हैं। इतने बरसों के बाद अचानक मोदी से बात करने पर चमन ग्रोवर खुश नजर आए।
Recent Comments