News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र में लोग मदद के लिए आगे आ रहे है | प्रदेश में लॉक डाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए संगड़ाह में लगातार समाजसेवी व विभिन्न संगठन आगे आ रहे हैं। स्थानीय समाजसेवी प्रताप सिंह ठाकुर द्वारा मुख्य बाजार संगड़ाह में मौजूद उनकी करीब 25 दुकानों में छोटा-मोटा कारोबार कर रहे किरायेदारों से एक महीने का किराया नहीं लिया जाएगा।
कस्बे में इनकी सबसे ज्यादा दुकानें हैं। इसी तरह चेतन शर्मा द्वारा भी अपनी चार दुकानों तथा 3 उनके मकान में रह रहे 3 परिवारों से किराया नहीं लिया जाएगा। चेतन शर्मा के अनुसार जब तक लाक डाउन जारी रहेगा वह हर माह मिलने वाला मासिक किराया नहीं लेंगे। इन दोनों के अलावा गत 14 मार्च से लोगों को निशुल्क मास्क वितरित कर रहे इसके टेलर द्वारा अब तक 2,500 के करीब मास्क बनाए जा चुके हैं। हर रोज वह पुलिस सहायता कक्ष में मास्क उपलब्ध करवा रहे हैं।
समाजसेवी रीना चौहान द्वारा भी दो हजार के करीब मास्क बनाकर लोगों को वितरित किए जा चुके हैं। उपमंडल संगड़ाह के दर्जन भर लोगों द्वारा अब तक करीब एक लाख की राशि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाई जा चुकी है। स्वंयसेवी संस्था पीएपीएन द्वारा जहां 35 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई, स्थानीय समाजसेवियों द्वारा गठित लाकडाउन हेल्प टीम भी तीन दर्जन परिवारों की मदद कर चुकी है।
Recent Comments