59 किसानों को करीब 41 लाख रुपये प्रदान किए जा चुके
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
जिअल सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के पांवटा केेंद्र में 2150 क्विंटल गेहूं पहुंचा है। इस बार गेहूं का दाम 1925 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है। पांवटा गेहूं खरीद केंद्र में 59 किसानों को करीब 41 लाख रुपये प्रदान किए जा चुके हैं।
वर्ष 2020 में पांवटा खरीद केंद्र में 1500 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा गया है। बुधवार तक पांवटा केंद्र में 2150 क्विंटल गेहूं पहुंचा है। कृषि मंडी समिति सिरमौर पांवटा चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते गेहूं उत्पादक किसानों की सुविधा का हर ध्यान रखा जा रहा है। गेहूं फसल खरीद का पैसा सीधा किसानों के अकाउंट में डाला जा रहा है। एफसीआई मैनेजर पांवटा केंद्र राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि खरीद केंद्र में विगत वीरवार से बुधवार, 22 अप्रैल तक 2150 क्विंटल गेहूं पहुंचा है।
Recent Comments