News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
कर्फ्यू व लॉकडाउन के बीच में उपमंडल पांवटा साहिब के बाईपास में जल के निकास नाले को नगर परिषद कर्मचारी द्वारा ठीक करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। गंदे जल निकास नली लोगों के द्वारा फेंके गए प्लास्टिक के कचरे से हुई थी बंद ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर के समय पांवटा साहिब के नगर परिषद द्वारा बाईपास चौक के निकट गंदे जल निकास नली को ठीक करने की प्रक्रिया आज शुरू कर दी है। बता दें कि स्थानीय लोगो के घरो से गंदा जल इस निकास नली से निकलता है । इस जल निकास नली में लोगों के द्वारा निकास नली में फेंके गए प्लास्टिक के कचरे से यह निकाली बंद हो गई थी । जिसके कारण यहां पर निकास नली से गुजरने वाला गंदा जल ठहराव हुआ था। जल के ठहराव से बीमारी उत्पन्न का भी डर लगा रहता था जिसको देखते हुए स्थानीय लोगों ने नगर परिषद को इसकी शिकायत की सूचना दी थी ।
सूचना के उपरांत पांवटा नगर परिषद द्वारा इस निकाली को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । वहीं जब नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा प्रक्रिया शुरू की तब गंदे जल निकास नली से अधिकतर प्लास्टिक की बोतलें और प्लास्टिक की थैलियों निकली जिस से जल ठहराव हो रहा था । लेकिन अब नगर परिषद के कोरोना के कर्मवीर द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ताकि लोगो को यहां बीमारी का खतरा ना रहे ओर घर से गंदा जल निकलने वाले जल को इस निकास नली से बाहर निकल सके ।
Recent Comments