News portals-सबकी खबर(नाहन)
कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में रविवार को कर्फ्यू में ढील ना देने का फैसला लिया गया है। यह फैसला प्रशासन ने देर शाम लिया है। जानकारी के मुताबिक कोरोना संकट में फ्रंट लाइन पर डटे कर्मियों को करीब 1 महीने से लगातार ड्यूटी करनी पड़ रही है। साथ ही अतिरिक्त सेवाएं भी देनी पड़ रही है। यही कारण है कि प्रशासन ने इन कर्मचारियों के हित में यह कदम उठाया है ताकि वह रविवार को रिलैक्स कर सके।
दीगर है कि रेड जोन एरिया की 6 पंचायतों में पहले से ही कर्फ्यू में ढील नहीं दी जा रही। प्रशासन ने लोगों से इस फैसले में सहयोग की अपील की है। साथ ही कहा है कि इस फैसले के मद्देनजर शनिवार को खरीददारी के लिए अफरा-तफरी ना करें, क्योंकि होम डिलीवरी की व्यवस्था भी उपलब्ध है। देर रात पुष्टि करते हुए जिलाधीश डॉ. आरके परुथी ने कहा कि लगातार ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को कुछ राहत देने के मकसद से यह निर्णय लिया गया है।
बता दे कि सिरमौर में सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाती है। जनपद में अब तक कोरोना के दो संक्रमित पाए गए, इसमें से एक पूरी तरह से रिकवर हो चुका है। उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया है कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जाएगा। इसके बाद रोटेशन के आधार पर फ्रंटलाइन कर्मियों को रिलैक्स करने के लिए ब्रेक होगा।
Recent Comments