News portals-सबकी खबर(शिलाई)
जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में ओलावृष्टि होने से किसानों की फसल टमाटर पूरी तरह से खराब हो गई है। इस मौसम में पहाड़ी क्षेत्र के किसान टमाटर की फसल अधिक लगाते हैं ।ओलावृष्टि गिरने से टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है ,जिससे गिरिपार क्षेत्र के किसान में अब निराशा है ।
जानकारी के अनुसार मौसम विभाग के द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया था । जिसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है। वहीं इस ओलावृष्टि से शिल्ला पंचायत ,टिम्बी, मिलाह , शिलाई’आदि जगह पर टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है । उधर शिल्ला के किसान ओमप्रकाश, जगत सिंह बाबू राम , प्रताप सिंह, रघुवीर सिंह,सोमदत्त, देवेंद्र सिंह, गीता राम, नरेश, ओमप्रकाश, बिक्रम , कपिल चौहान, आदि दो दर्जन किसानों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व यहां पर ओलावृष्टि होने से उनकी टमाटर की लगी पौध खेत पर नष्ट हो गई है । जिसके कारण अब उन्हें नए सिरे से टमाटर की पनीरी उगा कर खेतों में पौध लगानी पड़ेगी ।
वहीं किसानों ने बताया कि यदि इस महीने इसी तरह की ओलावृष्टि होती रही तो वह इस बार टमाटर की फसल नहीं उगा पाएंगे । किसानों ने बताया कि यह उनके टमाटर के मुख्य फसलें लगाने का समय है, यदि यह फसल समय अनुसार नहीं लगती है तो बाद में यह खराब हो जाती है । जिसके कारण इसमें अनेक प्रकार के बीमारी भी उत्पन्न हो जाती है । लेकिन जिस प्रकार से मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भी पहाड़ी क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया हुआ है । ऐसे में उनको और चिंता सताए हुए हैं कि वह अपने इस टमाटर की फसल को किस तरह से खेतों पर उगाए । किसानों ने बताया कि एक ओर जहां कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे है वही किसानों को अब ओलावृष्टि के परेशानी से भी जूझना पड़ रहा है। ऐसे में हताश किसानों ने खराब टमाटर की पौध को दोबारा से लगाने का निर्णय लिया है ।
Recent Comments