News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष पांवटा पवन चौधरी की टीम कर्फ्यू और लॉक के समय तैनात पुलिस जवानों की सेवा में जुटी है। जवानों को रोज सुबह व शाम चाय ओर बिस्कुट की सेवा कर रहे हैं । कोरोना वायरस के चलते पांवटा शहर के विभिन्न जगह पर तैनात पुलिसकर्मियों की सेवा में जुटे है।
जानकारी के अनुसार पवन चौधरी पांवटा साहिब व माजरा, मिश्रवाला के क्षेत्र में तमाम गली और चौक व सीमा द्वार पर तैनात सभी पुलिस व् होमगार्ड जवानों को वह चाय पिलाने का कार्य कर रहे है। जो कि बहुत ही सरहानीय कार्य है । न्यूज़ पोर्टल्स ने जब उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा द्वार गोविंदघाट बैरियर पर पवन चौधरी से पूछा कि वह यह सरहानीय कार्य कब से कर रहे तो उन्होंने बताया कि वह चाय पिलाने का कार्य कर्फ्यू और लॉक डाउन के बीच 31 मार्च से कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि वह एक समय में 60 पुलिस – होमगार्ड जवानों को चाय पिलाते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की इस माहमारी में सिरमौर पुलिस- होमगार्ड जनता की रक्षा के लिए दिन-रात रात चौराहे पर खड़े होकर रक्षा कर रहे है ,ऐसे में पुलिस जवानों -होमगार्ड को काफी थकान भी रहती है। इसलिए उन्होंने पुलिस जवानों- होमगार्ड को चाय पिलाना की ठानी है । जिसमें कि वह हर रोज जवानों को थकान दूर करने के लिए चाय और बिस्किट लेकर पहुंच जाते हैं |
Recent Comments