अपने मुख्यमंत्रियों के बयानों के मुताबिक घर लौटने की व्यवस्था का इंतजार
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह में गत माह से फंसे 100 के करीब प्रवासी मजदूरों को जल्द लॉक डाउन में छूट मिलने अथवा विभिन्न कार्य शुरू होने की उम्मीद है। पिछले सप्ताह से जहां चुना खदानों से पत्थर की ट्रक फैक्ट्रियों तक चलने की काम शुरू हो चुका है, वहीं संबंधित अधिकारियों के अनुसार जल्द सरकारी काम भी शुरू हो सकते है।
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के अलावा क्षेत्र के गांव सैंज, कोरग, माईना, रजाणा व बोरली आदि में जम्मू कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व बिहार आदि राज्यों के सौ के करीब मजदूर बताए जा रहे हैं। इसके अलावा साथ लगती ददाहू तहसील में भी उक्त राज्यों तथा 15 नेपाली मजदूरों को लगाकर कुल 80 करीब प्रवासी मजदूर पिछले एक माह से रोजगार अथवा घर लौटने की आस लगाए बैठे हैं।
विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों अथवा लोगों को अपने स्टेट लाए जाने के बयान जारी की जाने से भी कुछ मजदूर घर लौटने की अनुमति मिलने के लिए भी आशावान है। अब तक एक भी राज्य के मजदूरों को भेजने की व्यवस्था नहीं हो सकी। तहसीलदार आत्माराम नेगी के अनुसार क्षेत्र में सौ के करीब प्रवासी मजदूर हो सकते हैं तथा वह कल तक इस बारे सही जानकारी दे पाएंगे।
Recent Comments