News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर प्रशासन ने सोमवार को जनता को राहत देते हुए बाजार में 4 घंटे दुकानों को खुली रखने का निर्णय रखा गया था । लेकिन प्रशासन द्वारा दी गई ढील के दौरान पांवटा शहर के मैन बाजार मे उमड़ी भीड़ दिखी । वही जनता शोशल डिस्टेंस करना भूल कर इकट्ठे सामान खरीदें देखें गए । लोगो ने दिए शोशल मीडिया पर जिला प्रशासन को लॉक डाउन खोलने को लेकर दिए सुझाव। वही मेन बाजार में लोगों की अपेक्षा वाहनों की आवाजाही भी अधिक देखने को मिली ।पांवटा पुलिस भी प्रशासन द्वारा दी गई ढील ओर लोगो की भीड़ को देखकर असमंजस में पड़ी ।
कर्फ्यू और लॉक डाउन के बीच प्रशासन ने जनता को राहत दी थी ताकि लोग जरूरत मंद समान दुकानों से ला सके और बाजार में अधिक भिंड एकत्रित न हो लेकिन यहां शहर में इसके विपरीत हुआ। जिससे ना केवल समाजिक दूरियां के अवहेलना हुई । बल्कि महामारी कोरोना वायरस के इस संक्रमण खतरे से यह अधिक भीड़ लोगों के लिए घातक साबित हो सकती है । ऐसे में प्रशासन को ओर सख्ताई बर्तने की जरूरत है ताकि शहर में कोई सक्रमण न फैले । शहर में सोशल मीडिया पर भीड़ को देखते हुए लोगों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन को इस उमड़ती भीड़ पर मंथन करने के लिए परामर्श दिए हैं ताकि अन्य लोगों की जान को खतरा ना बने ।
उधर ,एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि जरूरत मंद समान की खरीदारी के लिए आए लोगों को सोशल डिस्टेंस और मास्क का पालन करना आवश्यक है ।
Recent Comments