News portals-सबकी खबर (नाहन )
कर्फ्यू में दी गई ढील के बावजूद भी कई दुकानदार सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब कर्फ्यू में ढील से पहले और कई बार ढील खत्म होने के बाद दुकानें खुली पाई गईं। ऐसे कई मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है। ताजातरीन मामले में भी पुलिस ने दो कारोबारियों के खिलाफ कर्फ्यू आदेशों की अवहेलना का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पच्छाद की टीम सरकार की ओर से पारित किए गए कर्फ्यू आदेशों की अनुपालना के लिए गश्त पर तैनात थी। टीम जब 2.30 बजे जयहर गांव पहुंची तो पाया कि यहां किराना की दुकान खुली थी। दुकान के अंदर पुलिस ने एक व्यक्ति काउंटर पर बैठा पाया। पूछताछ करने पर दुकानदार ने अपना नाम आत्माराम बताया। इस पर पुलिस ने आत्माराम के खिलाफ सरकार के आदेशों की अवहेलना का मामला दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पच्छाद में कार्रवाई की जा रही है।
उधर, पुलिस थाना पुरूवाला की टीम ने भी स्टेशनरी की दुकान खोलने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक जब पुरूवाला पुलिस का दल चेकिंग के दौरान कुंज विहार पहुंचा तो शाम 6.30 बजे स्टेशनरी की एक दुकान खुली पाई। लिहाजा, पुलिस ने बारूराम निवासी डाडस, कांडों भटनोल, तहसील शिलाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अक्षीधक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सरकारी आदेशों के उल्लंघन को लेकर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है |
Recent Comments