News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
कोरोना वायरस के चलते देश मे लागू लॉकडाउन में प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा के सौ से अधिक कामगार जम्मू-कश्मीर में फंसे हुए है। अब जबकि सरकार बाहरी राज्यों मे फंसे विद्यार्थियों और कामकाजी लोगों को वापिस लाने के कार्य मे जुट गई है तो ऐसे में इन कामगारों ने भी प्रदेश सरकार से उन्हे अपने घर लाने की गुहार लगाई है। जिला प्रशासन ने भी इस बाबत कसरत शुरू कर दी है।
बता दे की पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के आंजभोज क्षेत्र के कईं गांव के लगभग 110 कामगार जम्मू कश्मीर में हाइड्रो प्रोजेक्ट में काम करने गए थे। कोरोना वायरस के चलते देश मे लगे लॉकडाउन मे वह यथावत फंस गए। बीडीसी चेयरमैन पांवटा साहिब रमेश तोमर से जब कामगारों ने संपर्क किया तो उन्होंने विधायक सुखराम चौधरी के संज्ञान मे मामला लाया। जिसके बाद विधायक ने जिला प्रशासन और सरकार तक बात पहुंचाई।
उधर ,विधायक ने बताया कि उनके पास जम्मू कश्मीर में फंसे पांवटा विधानसभा के 111 कामगारों की सूची आ गई है। इस बारे वह जिला प्रशासन और सरकार के साथ भी बातचीत कर कामगारों को प्रदेश मे लाने के लिए इंतजाम कर रहे है। उन्होंने जे एंड के के पार्टी के आला नेताओं से संपर्क किया है। उधर इस बारे जिलाधीश सिरमौर डा. आरके परुथी ने कहा कि सिरमौर से जम्मू कश्मीर के लोगों को छोड़ने के लिए बस गई है यदि कामगार लखीमपुर बार्डर तक पास लेकर पहुंच जाते हैं तो जांच प्रकिया से गुजरने के बाद उन्हें वापस लाया जा सकता है।
Recent Comments