News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश में पांच महीने बाद रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता शुभम का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। यह मोबाइल धार के जंगल में ही मिला है। कुछ स्थानीय लोग गुच्छी ढूंढने के लिए जंगल में गए थे। उन्हें वहां एक मोबाइल मिला। जब मोबाइल के लास्ट डायल पर कॉल किया तो वह नंबर शुभम के परिजनों का था। कॉल कर उन्हें जानकारी दी गई कि यह मोबाइल जंगल में मिला है। इस बात की सूचना परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई। जिस पर एसपी शिमला के निर्देश पर मंगलवार को एएसपी प्रवीर ठाकुर को टीम के साथ मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। एक बार फिर से धार के जंगल में शुभम की तलाश शुरू कर दी गई। पहाड़ियों पर अत्यधिक बर्फ होने के कारण वहां जाना संभव नहीं था अब बर्फ पिघलने के बाद खोज अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है।
यह है मामला 30 नवंबर 2019 की रात को देहा थाना क्षेत्र के धार के जंगल में शुभम रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया। रोहड़ू के नाहल के रहने वाले शुभम की तलाश के लिए खोजी कुत्ते और ड्रोन की भी मदद ली गई, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एसआईटी को जांच का जिम्मा सौंपा है। एएसपी प्रवीर ठाकुर की निगरानी में एसआईटी काम कर रही है। शुभम का मोबाइल मिलने से अब इस मामले से जुड़े कुछ रहस्यों से पर्दा उठ सकता है। एसपी शिमला ओमापति जमवाल ने कहा कि शुभम का मोबाइल मिला है। एक बार फिर से टीम को मौके पर भेजा गया है। वहां एक बार फिर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
Recent Comments