News portals-सबकी खबर (नाहन )
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों में तथा प्रदेश के अन्य जिलों में फंसे जिला सिरमौर के लोग किसी भी सूरत में अब अपने जिला में अपने परिवार के बीच वापस आना चाहते हैं। चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, देहरादून व देश के विभिन्न शहरों में फंसे सिरमौर के हजारों लोग वापस अपने घर आना चाहते हैं। इन लोगों ने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार व प्रशासन उन्हें शीघ्र ही ई-पास जारी करें।
यह आंकड़ों के मुताबिक कर्फ्यू व लॉकडाउन के दौरान जिला सिरमौर प्रशासन के पास अब तक करीब 15000 लोगों ने ई-पास के लिए आवेदन किया है। अभी भी प्रतिदिन 500 से 600 आवेदन जिला प्रशासन के पास पहुंच रहे हैं। अभी तक जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा करीब 1250 ई-पास कर्फ्यू के दौरान जारी किए जा चुके हैं।
इनमें इंटर डिस्ट्रिक्क व इंटर स्टेट के कर्फ्यू के पास शामिल हैं। जिला सिरमौर प्रशासन के पास जहां 16 कश्मीरी लोगों के आवेदन मंगलवार को जम्मू कश्मीर जाने के लिए आए थे, वहीं नौहराधार व संगड़ाह क्षेत्र से 56 कश्मीरी मजदूरों को तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कश्मीर के लिए रवाना कर दिया है।
Recent Comments