News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली)
देश में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जबकि लॉकडाउन को लगे हुए भी एक महीने से ज्यादा समय हो गया है। अब सबके जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि देश और दुनिया में यह महामारी आखिर कब खत्म होगी। इसका जवाब दिया है सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (एसयूटीडी) ने। इसने गणितीय मॉडल के जरिए बताया है कि अलग-अलग देशों में कोविड-19 महामारी कब खत्म होगी। सबसे पहले बात भारत की करते हैं। अगर एसयूटीडी की भविष्यवाणी सच साबित हुई तो यह भारत के लिए बहुत ही बड़ी राहत की खबर होगी। स्टडी के मुताबिक भारत में 24 मई तक कोरोना वायरस 97 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा।
20 जून तक यह 99 प्रतिशत खत्म हो जाएगा और इसे पूरी तरह खत्म होने में 31 जुलाई तक का वक्त लगेगा। स्टडी में बताया गया है 29 मई तक वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस 97 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा। 15 जून तक दुनिया में कोरोना वायरस 99 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा और शत-प्रतिशत खत्म होने में 26 नवंबर तक का वक्त लगेगा। कोरोना का सबसे ज्यादा कहर झेल रहे अमरीका में 14 मई तक 97 प्रतिशत कोरोना वायरस खत्म हो सकता है। 26 मई तक 99 प्रतिशत और चार सितंबर तक अमरीका से इस खतरनाक वायरस की पूरी तरह विदाई होने का अनुमान है। गौरतलब है कि भारत में 17 मार्च को कोरोना वायरस का डेली ग्रोथ रेट 16.1 प्रतिशत था। 23 मार्च को यानी लॉकडाउन से एक दिन पहले यह अब तक के सबसे उच्च स्तर 24.8 प्रतिशत पर पहुंच गया।
हालांकि, लॉकडाउन के बाद कोरोना का ग्रोथ रेट गिरा, लेकिन मार्च के आखिरी और अप्रैल के शुरुआती दिनों में तब फिर तेजी से बढ़ने लगा, जब निजामुद्दीन मरकज का मामला सामने आया। अब अच्छी बात यह है कि अप्रैल के पहले हफ्ते के बाद से कोरोना का ग्रोथ रेट कुछ अपवादों को छोड़कर लगातार गिर रहा है जो 26 अप्रैल को, यानी रविवार को 7.8 प्रतिशत पर पहुंच गया। अब अगर कोरोना के रोज बढ़ने की रफ्तार वैसी ही रही जो अभी है यानी 7.8 प्रतिशत, तो अगले हफ्ते कुल केस 47186 होंगे। अगर ग्रोथ रेट एक प्रतिशत ज्यादा रहा तो यह आंकड़ा 50336 पहुंच जाएगा। अगर मौजूदा ग्रोथ रेट एक प्रतिशत गिरा तो अगले हफ्ते देश में कोरोना के कुल मामले 44206 हो जाएंगे।
Recent Comments