News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना वायरस को ले फंसे लोग पिछले तीन दिनों के भीतर हिमाचल में बाहरी राज्यों से 75 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे हैं। पिछले 24 घंटों के भीतर देशभर से हिमाचल में पहुंचे लोगों की संख्या 27 हजार 546 दर्ज हुई है। खास है कि इतनी ज्यादा संख्या में लोग केंद्रीय गृह मंत्रालय की छूट दिए जाने से पहले ही हिमाचल पहुंच गए हैं।
मंत्रालय ने बुधवार को ही देशभर में फंसे मजदूरों और छात्रों को अपने राज्यों में भेजने के निर्देश दिए हैं। हैरत है कि इससे पहले करीब सवा लाख पास विभिन्न जिलों से जारी होने की सूचना है। हालांकि इसी कारण बॉर्डर एरिया पर बाहर से आ रहे लोगों की भीड़ से संक्रमण की आशंका बढ़ा रही है। पहले दिन 23 हजार, दूसरे दिन 25 हजार और तीसरे दिन (24 घंटे) में 27 हजार लोग हिमाचल पहुंचे हैं। इसी संख्या को देखते हुए अब सभी उपायुक्तों को पास जारी करने पर रोक लगाने के लिए कहा है। अब अगले दो दिन तक व्यवस्था को पटरी पर लाने के बाद कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे। हालांकि पहले से ही जारी किए गए पास के आधार पर अब भी लोग लगातार हिमाचल आ रहे हैं।
इसके लिए राज्य सरकार ने बॉर्डर एरिया पर थर्मल स्कैनिंग सहित मेडिकल जांच के पुख्ता प्रबंध करने को कहा है। इसके अलावा पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि बॉर्डर एरिया में लोगों के हिमाचल प्रवेश पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। हिमाचल के ऊना, सोलन, सिरमौर, शिमला, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर और बद्दी में प्रवेश करने वाले लोगों के दर्ज आंकड़े सभी को चौंका रहे है। यही कारण है कि राज्य सरकार ने गुरुवार को आपदा प्रबंधन एवं महामारी अधिनियम के तहत अधिसूचना जारी करते हुए पंचायतीराज एवं शहरी निकाय संस्थाओं को भी होम क्वारंटाइन की पालना के लिए जवाबदेह बनाया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बाहरी राज्यों से हिमाचल पहुंचे लोगों से होम क्वारंटाइन की कड़ी पालना का विशेष आग्रह किया है।
प्रदेश की सीमाओं से एंट्री
बॉर्डर तीन दिन में गुरुवार
बद्दी 8250 2313
बिलासपुर 2487 660
चंबा 1178 662
कांगड़ा 32492 9395
शिमला 211 09
सिरमौर 492 167
सोलन 2676 824
ऊना 27546 5065
कुल 75332 19095
Recent Comments