News portals-सबकी खबर (मनाली, गरली )
बालीवुड के लाडले चिंटू जी यानी ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं रहे, उनके निधन से हिमाचल में उनके फैंस सदमे में हैं। प्रदेश की कई जगहों में उन्होंने शूटिंग की। इनमें से कुल्लू-मनाली और कांगड़ा के गरली से उनका गहरा नाता रहा। ऋषि कपूर ने मनाली में करीब चार फिल्मों की शूटिंग की थी और सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया था। उधर, धरोहर गांव गरली, सदवां, चंबापतन ब परागपुर में उन्होंने लगातार 45 दिन तक फिल्म चिंटू जी की शूटिंग की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वह जितने दिन भी यहां रहे, अपनों की तरह रहे थे।
बताते चलें वर्ष 2009 सितंबर में चिंटू जी फिल्म रिलीज हुई थी और वर्ष 2010 में उक्त फिल्म को बेस्ट फिल्म का खिताब मिला था। उधर, ऋषि कपूर मनाली को जहां खुद के लिए काफी लक्की मनाते थे, वहीं जब भी समय लगता वह मनाली में मौजूद अपने दोस्तों के साथ फोन पर बात जरूर करते थे। घाटी के प्रसिद्ध बागबान नकुल खुलर बताते हैं कि ऋषि कूपर उनके अच्छे दोस्त थे। ऋषि कूपर जब भी कुल्लू-मनाली में शूटिंग के लिए आते थे, तो उनके घर पर जरूर आते थे और उनके परिवार के साथ काफी समय बिताते थे।
नग्गर के समीप मौजूद पांच सितारा होटल बढ़ागड़ रिजार्ट एंड स्पा के मालिक नकुल खुलर ने बताया कि वर्ष 1996 में बालीवुड फिल्म ‘दरार’ की शूटिंग के लिए ऋषि कूपर मनाली पहुंचे थे। इस दौरान एक दिन वह उनके घर आए और उनके परिवार के साथ दोपहर का खाना साथ खाया। उन्होंने बताया कि उस दिन घर में लाल चावल बनाए गए थे, जो अभिनेता ऋषि कूपर को काफी पसंद आए। उन्होंने बताया कि ऋषि कूपर को कुल्लवी धाम काम भी काफी पसंद थी। लिहाजा उनके पिता जी अनिल खुलर ने ऋषि कूपर के लिए विशेष तौर पर जाणा गांव से लाल चावल मंगवाए और मुंबई लौटते समय उन्हें उपहार के तौर पर लाल चावल दिए।। बालीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की चार फिल्मों की शूटिंग कुल्लू-मनाली की वादियों में हुई थी। इनमें बोल राधा बोल, हिना, दरार व फनाह जैसी सुपर हिट फिल्में शामिल हैं। ऋषि कपूर आखिरी बार वर्ष 2006 में बालीवुड फिल्म ‘फना’ के लिए मनाली आए थे। उस दौरान जहां ऋषि कपूर ने कुल्लवी व्यंजनों का खाने का जमकर लुत्फ उठाया था
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जताया शोक
शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भारतीय फिल्म जगत के प्रसिद्ध और प्रतिभावान अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में राज्यपाल ने कहा कि ऋषि कपूर का भारतीय सिनेमा के लिए विशेष योगदान रहा है। उन्होंने फिल्म में अपने किरदारों को जीवंत बनाया। उन्होंने कई लोकप्रिय फिल्में दी हैं, जिनके लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। राज्यपाल ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोक सतंप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
Recent Comments