News portals सबकी खबर ( दिल्ली )
राजधानी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ( कोविड-19) से संक्रमित होने की संख्या बुजुर्गों में अपेक्षाकृत कम है किंतु मरने वालों में यह आधे से अधिक है।दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 3515 पर पहुंच गई है और 59 लोगों की मृत्यु हुई है।
आंकड़ों के अनुसार कुल संक्रमित में साठ वर्ष और इससे अधिक आयु के 612 मरीज हैं और मृतकों में इस वर्ग की संख्या 31 है जो कुल मरनेवालों का 52.54 प्रतिशत है। इसमें से 28 लोग अर्थात 90.32 प्रतिशत पहले से ही अन्य बीमारी से पीड़ित थे।दिल्ली में सर्वाधिक 2352 संक्रमित 50 वर्ष से नीचे आयु के हैं और इस वर्ग में सबसे कम दस की मौत हुई है जो कुल मृतकों का 16.95 प्रतिशत है।
इस वर्ग के मृतक में नौ अर्थात 90 प्रतिशत पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।आंकड़ों के अनुसार सबसे कम 551 मामले 50 से 59 वर्ष उम्र वर्ग के हैं और मृतक संख्या 18 है जो कुल मृतकों का 30.51 प्रतिशत है। इस वर्ग के मृतकों में 14 अर्थात 70.78 प्रतिशत पहले से किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे।
Recent Comments