प्रधानमंत्री द्वारा हिमाचल मॉडल अपनाने के आहवान पर, मुख्यमंत्री को दी बधाई
News portals-सबकी खबर (शिमला )
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने आज शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट कर कोरोना महामारी के मददेनजर लॉक डाउन और कफर्यू के दृष्टिगत प्रदेश के हालात पर चर्चा की। इस दौरान डा. बिन्दल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोराना महामारी से निपटने के लिए हिमाचल सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए हिमाचल मॉडल अपनाने के आहवान हेतु मुख्यमंत्री को बधाई भी दी।
डा. बिन्दल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में करीब 40 लाख रुपये की धनराशि का सहयोग दिया गया है। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को चैंक भी भेंट किए।
डा. बिन्दल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपनी करीब 2 घंटे चली चर्चा के दौरान 3 मई के बाद उत्पन्न होने वाली स्थिति पर गंभीरतापूर्वक मंथन किया। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने, किस तरह से हिमाचल के श्रमिकों, किसानों, बागवानों को राहत दी जाए इन महत्वपूर्ण विषयों पर लंबी चर्चा की। डा. बिन्दल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कोरोना महामारी से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए किए जा रहे प्रबन्धों और प्रयासों के लिए बधाई दी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डा. बिन्दल को आश्वस्त किया कि सरकार प्रदेश राज्य के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेगी और प्रदेश में कोरोना से उत्पन्न सभी प्रकार की परिस्थितियों को संगठन और सरकार स्तर पर संयुक्त प्रयासों से निपटा जाएगा।
Recent Comments