News portals-सबकी खबर (शिमला)
दूसरे राज्यों से हिमाचल वासियों को वापस लाने और हिमाचल में रह रहे दूसरे राज्यों के लोगों को उनके घर भेजने के लिए जयराम सरकार ने आला अधिकारियों की समन्वय टीम बनाई है। ये को-ऑर्डिनेटर इसके लिए पूरा प्रबंध करेंगे, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए। बता दें कि दूसरे राज्यों के साथ समन्वय बिठाने में परेशानी पेश आ रही है, क्योंकि तालमेल सही प्रकार से नहीं हो रहा था। ऐसे में सरकार ने प्रधान सचिव राजस्व एवं आपदा ओंकार शर्मा को पूरी जिम्मेदारी सौंपी है। उनके अधीन नोडल अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है, जो अलग-अलग राज्यों में समन्वय बनाएगी। आईएएस अधिकारी आंेकार शर्मा को स्टेट नोडल ऑफिसर बनाया गया है। इनके साथ निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन आईएएस यूनुस को संयुक्त नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। जो दूसरे अधिकारी नोडल अफसर का जिम्मा देखेंगे, उनमें आईएएस अधिकारी रजनीश, जोकि सचिव आईपीआर, यूडी व टीसीपी हैं, को हरियाणा, नई दिल्ली व एनसीटी में समन्वय बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस अक्षय सूद, जोकि सचिव वित्त एवं आवास हैं, को तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के साथ समन्वय बनाने को कहा गया है।
इसी तहर से आईएएस जीके श्रीवास्तव जोकि सचिव आयुर्वेदा हैं, को उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड़ व छत्तीसगढ़ सरकारों के साथ समन्वय बनाने को कहा गया है। आईएएस मानसी सहाय ठाकुर निदेशक ऊर्जा को महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, गोवा, लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार व पुड्डुचेरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईएएस ललित जैन जोकि निदेशक ग्रामीण विकास हैं, को पंजाब, चंडीगढ़ व मोहाली का जिम्मा सौंपा है। आईएएस विशेष सचिव ऊर्जा व शिक्षा हेमराज बैरवा को राजस्थान, गुजरात व मध्य प्रदेश में सरकारों व वहां से आने वाले लोगों से समन्वय बनाने को कहा है, जबकि एचएएस निदेशक वित्त एवं कार्मिक पावर कारपोरेशन मनमोहन शर्मा को असम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा व मेघालय तथा एचएएस निदेशक एलिमेंटरी शिक्षा रोहित जमवाल को पश्चिम बंगाल, ओडिशा व सिक्कम में वहां से आने वाले लोगों व सरकारों से समन्वय बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Recent Comments